Dekut - Breaking News ! liveindiahindi.com https://www.dekut.com/Technology/breaking-news-liveindiahindi-com/ एप्पल के नए iphone 6s और 6s प्लस के लिए अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शुक्रवार से दोनों मॉडलों को स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। इससे फोन को सैंफैंसिस्को, लंदन और सिडनी समेत कई देशों में ग्राहक खरीद सकेंगे। फोन की बिक्री को लेकर कंपनी को इस साल उम्मीद है कि उन्हें बढ़त मिलेगी। एप्पल की मानें तो एक हफ्ते में उनके 13 मिलयन फोन बिक सकते हैं। फोन ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हॉन्ग-कॉन्ग, जापान, न्यूजीलैंड, प्यर्टो रीको, सिंगपुर, ब्रिटेन और अमेरिका में उपलब्ध होंगे। दो साल की कॉन्ट्रैक्ट प्राइस पर iphone 6s और 6s प्लस की शुरुआती कीमत 199 डॉलर और 299 डॉलर है। Read Moreइसमें नया कैमरा और थ्री डी टच दिया गया है। Fri, 25 Sep 2015 05:36:02 UTC en